करंट न्यूज ब्यूरो
शिमला
राजधानी शिमला में बुधवार रात को अस्पताल में एक नाबालिग लड़की ने बच्ची को जन्म दिया। वहीं, नाबालिगा की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 16 वर्ष की बेटी के साथ संतोष कुमार ने शादी करने का वादा करके कई बार शारीरिक संबंध बनाए।
करीब एक महीने पहले उसे पता चला कि वह गर्भवती है। जब हमने अलीगढ़ यूपी निवासी संतोष कुमार से संपर्क किया तो उसने शादी करने का वादा किया। लेकिन अब उसका मोबाइल फोन बंद आ रहा है। बुधवार रात को नाबालिग बेटी ने एक बच्चे को जन्म दिया।
पुलिस को दिए बयान में नाबालिगा की मां ने बताया कि आरोपी परिवार के लोगों को झासा देता रहा कि वह उससे शादी करेगा। कुछ दिन पहले उसका फोन बंद हो गया।
ऐसे में बीती रात को जब नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया तो परिजनों ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई। शिमला की एसपी डॉ .मोनिका ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।