करंट न्यूज ब्यूरो
मंडी
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत मंडी पुलिस बुधवार को नाकाबंदी के दौरान एक नाबालिग को चरस की बड़ी खेप के साथ धर दबोचा है।
जानकारी देते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बुधवार दोपहर को मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने वृंदावनी में वाहनों की चेकिंग के लिए नाकाबंदी की हुई थी।
इस दौरान जब टीम ने कुल्लू से मंडी आ रही निजी बस को चेकिंग के लिए रोका। तो बस में सवार युवक पुलिस को देखकर घबरा गया।
पुलिस ने शक के आधार पर युवक की तलाशी ली तो उससे 1 किलो 770 ग्राम चरस बरामद हुई। बताया कि आरोपी नाबालिग यूपी का रहने वाला है। लेकिन अभी वह जिला कुल्लू में किसी दुकान पर काम करता है।
बताया कि पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उससे पूछताछ शुरू कर दी है। कि वह नशे की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था और कहां लेकर जा रहा था।