करंट न्यूज ब्यूरो
आनी (कुल्लू)
रविवार को आनी उपमंडल की ग्राम पंचायत कुंगश के पंचायत भवन में 20 आषाढ़ मेला कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मेला कमेटी के अध्यक्ष व प्रधान ग्राम पंचायत कुंगश राकेश ठाकुर की अध्यक्षता में मेला आयोजन की योजना तैयार की गई।
राकेश ठाकुर ने बताया कि कोरोना काल के कारण पिछले 2 साल तक मेले का आयोजन नहीं किया गया। लेकिन इस बार 2 साल के अंतराल के बाद 4 से 6 जुलाई तक जांजा गढ़ के अधिष्ठाता देवता पनेउई नाग के सानिध्य में 20 आषाढ़ मेला धूमधाम से मनाया जाएगा।

राकेश ठाकुर ने कहा कि मेले में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ रस्साकस्सी और वॉलीबॉल मुख्य आकर्षण रहेंगे। साथ ही मेले में दो सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी किया जाएगा। बैठक में मेले की आगामी योजना तैयार की गई।
बैठक में ग्राम पंचायत कुंगश के उपप्रधान विनय ठाकुर,. कराना-1 के उपप्रधान राजकुमार, उपप्रधान केवल कृष्ण, वेद ठाकुर, सोहन नेगी, बरचंद, धर्मवीर, हिम्मत राम व शांता आदि सदस्य उपस्थित रहे ।